जन समस्याओं को लेकर AAM AADMI PARTY ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कटनी जंक्शन -- जिले के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अनुराधा सिंह को सौंपा ज्ञापन बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से अनेक गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। क्षेत्र के किसान, मजदूर, महिलाएँ एवं नौजवान आज भी मूलभूत सुविधाओं और अपने अधिकारों से वंचित हैं। सूबे की वर्तमान मोहन सरकार की नीतियों की कटु आलोचना करते हुए आम आदमी पार्टी के बैनर तले कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर व पार्टी के वरिष्ठ सम्मानित कार्यकर्ताओं तथा भारी जन समूह के सौजन्य से बड़वारा रामलीला मैदान में सभा आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों ने अपने अपने वक्तव्य व्यक्त किये। पार्टी से कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर ने सरकार द्वारा जनता के साथ किये गए तमाम वादों को पूरा नही करने का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान नही खरीद रही है। असमय वारिश से अन्नदाता की धान की फसल बर्बाद हो गई है जिस पर अन्नदाता को मुआवजा देना था जो यह सरकार नही दे सकी न ही सर्वे करवाने का कार्य की है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नही उपलब्ध करवा रही है। शिक्षा व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी हावी है। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी है जिसे सरकार पूरा नही कर रही है मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही हैं। लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि सभी पात्र बहनों को नही मिल पा रही है बहने आज भी लाड़ली बहना की प्रोत्साहन राशि पाने से वंचित हैं राशि पाने के लिए सरकारी कार्यालयों व जन प्रतिनिधियों के चक्कर लगा रही हैं।

वरिष्ठ पदाधिकारी डीडी यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा रोजगार व विकास के कार्य नही कर रही है अपितु मंदिर मस्जिद में लोगों को उलझा कर जन समस्याओं से पल्ला झाड़ रही है। सूबे में बेरोजगारों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है वर्तमान सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने की जगह रोजगार मांगने वालों पर लाठी चार्ज करवाकर बेरोजगारों व जनता की आवाज दमन करने का कार्य कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने सरकार को आगाह किया है कि यदि शीघ्र ही सरकार व अधिकारी आम जनता की समस्याओं का निराकरण नही करेंगे तो आगामी दिनों में पार्टी बृहद आंदोलन करेगी जिसकी जबाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।

इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 धान खरीदी दर एवं मुआवजा भुगतान संबंधी माँग -

किसानों से चुनाव के दौरान 3100 प्रति क्विटल की दर से धान खरीदी का वादा किया गया था। वर्तमान में किसान अपनी उपज औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं तथा बेमौसम बारिश से किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है। 

माँग - तत्काल - 3100 प्रति क्विटल की दर से धान खरीदी प्रारंभ की जाए एवं बेमौसम बारिश से किसानों की फसल नष्ट होने से 20000 /- रूपये प्रतिएकड़ की दर से मुआवजा राशि प्रदान की जाए।

किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति

खेतों में लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसानों को प्रतिदिन कम से कम 15 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

लाडली बहना योजना का लाभ

अनेक पात्र बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पात्र हितग्राहियों का सत्यापन कर सभी योग्य महिलाओं को योजना का लाभ शीघ्र प्रदान किया जाए।

उद्योगों द्वारा सीएसआर फंड का दुरुपयोग

अल्ट्राटेक सीमेंट एवं जे.के. सीमेंट जैसी बड़ी कंपनियाँ बड़वारा की धरती से अपार लाभ कमा रही हैं, परंतु स्थानीय विकास में योगदान नगण्य है।

माँग

इन कंपनियों के सीएसआर फंड की स्वतंत्र जाँच कराई जाए। स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाए। मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

अवैध शराब बिक्री पर रोक

ग्राम बड़वारा एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है। माँगः प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर अवैध शराब की बिक्री पूर्णतः बंद कराए।

सड़क निर्माण की माँग

ग्राम गुड़ाकला से मरोठी टोला (आदिवासी मोहल्ला) तक सड़क की दशा अत्यंत खराब है। माँगः इस मार्ग का निर्माण तत्काल किया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिल सके।

खनिज क्षेत्र में स्थानीय विकास

क्षेत्र के खनिज संसाधनों का लाभ बाहरी कंपनियाँ उठा रही हैं जबकि स्थानीय गाँवों में विकास नहीं हो रहा।

मांग- खनिज क्षेत्र की आय का एक निश्चित प्रतिशत ग्राम विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार हेतु अनिवार्य किया जाए। बड़वारा की जनता आपसे अपेक्षा करती है कि उपरोक्त माँगों पर शीघ्र निर्णय लेकर क्षेत्र की उपेक्षित जनता को राहत प्रदान करें। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है, तो जनता लोकतांत्रिक ढंग से अपना आंदोलन और तेज़ करने को बाध्य होगी।

इनकी रही उपस्थिति

आम आदमी पार्टी कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर,मंच संचालन डीडी यादव वरिष्ठ कार्यकर्ता ,आयुष ठाकुर यूथ विंग, सोशल मीडिया हेड विजय पटेल, अवसर पाल झरेला सरपंच पति, कुमर सिंह, अरविंद सिंह, अमित तोमर, कपिल सिंह, प्रदीप रजक, तीर्थ विश्वकर्मा, लव कुश सिंह, देवेंद्र सिंह, जिया लाल यादव, गिरधारी चौधरी एवम सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनोज सिंह परिहार 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form