कटनी जंक्शन -- 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला बिमला देवी ने कुठला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले अरुण अवस्थी पंच और उसके साले मोनू ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। महिला का आरोप है कि उनके बेटे के काम को लेकर अरुण अवस्थी और मोनू ने उनके घर आकर विवाद किया और गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब बीच-बचाव करने आई उनकी बहुएं ललिता और नीलू आईं, तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मामला अदम मिजाज पाते हुए पीड़ितों को एनसीआर काटकर न्यायालय जाने की सलाह दी है।
बुजुर्ग महिला की शिकायत
बिमला देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि अरुण अवस्थी और मोनू ने उनके घर आकर उनके बेटे के काम को लेकर विवाद किया और गाली-गलौज की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित महिला ने न्याय की मांग
बुजुर्ग महिला ने पुलिस से न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
मनोज सिंह परिहार
8225008012
