कटनी जंक्शन- शहर की सुबह आज चौंकाने वाली बड़ी घटना से हुई, जिसे सुनकर लोग स्तब्ध रह गए। खबर आ रही है कि प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र अजय गेई ने अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना डेढ़ बजे रात की बताई जा रही है। गोली सिर में धंसने की वजह से अधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही अजय की दुखद मौत हो गई। घरवालों को भी इस बारे में काफी लेट पता चला, जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से खुदको गोली मारी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से परिवार में कुछ विवाद चल रहा था, जिसको लेकर वे परेशान रहते थे। कल भी कोई बात हुई, उसके बाद उन्होंने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त अजय के भाई उद्योगपति मनीष गेई घर पर नहीं थे। सूत्रो से जानकारी लगी है कि वे व्यापारिक कार्य के सिलसिले में नागपुर में थे, उन्हें यह दुखद सूचना मिली तो वे कटनी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजय ने माधवनगर गेट के बाजू से स्थित बंगले में बने रेस्ट हाउस में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। मध्यरात्रि को घर के बाकी सदस्य सो रहे थे, लिहाजा उस वक्त किसी को किसी को पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की। सुबह जैसे ही इस घटना को खबर लोगों को मिली तो लोग अवाक रह गए ।
विस्तार से खबर की प्रतीक्षा है..