जगन्नाथ मंदिर के चंदा गबन मामले में जिन तथाकथित फर्जी ट्रस्टियों को गंभीर धाराओं के तहत ढूंढ रही Police, वे शहर के प्रतिष्ठित जनों के साथ काट रहे केक ।

कटनी जंक्शन -- आज शहर में एक अजीब वाक्या देखने मिला, जो कटनी शहर के प्रतिष्ठित जनों के लिए एक सवालिया निशान खड़ा करता है, दरअसल मामला शहर के बीचोंबीच स्थित जगन्नाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है, जगन्नाथ मन्दिर में पिछले कुछ सालों से चंदे की रकम गबन की जा रही है, इस मामले में विजय ठाकुर, प्रमोद सरावगी वगैरह पर मंदिर की राशि गबन किए जाने का आरोप है, न्यायालय द्वारा दस्तावेजों की जांच कर इन सभी 7 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिस पर 08 जुलाई 2025 को  कोतवाली पुलिस ने 420, 467,468,471 जैसी गंभीर धाराओं पर केस दर्ज किया था, केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को विजय ठाकुर, प्रमोद सरावगी वगैरह की तलाश है ।

इसी मामले में आरोपी विजय ठाकुर का जन्मदिन होने पर आज शहर के प्रतिष्ठित जनों द्वारा केक काटकर बधाई दी गई, इस पर कटनी शहर के आमजन के सामने गंभीर प्रश्न उत्पन्न होते हैं, इन्ही प्रश्नों में से एक प्रश्न यह भी है कि क्या धार्मिक स्थल और मंदिर के पैसे का गबन करने वाला व्यक्ति प्रतिष्ठित जनों की बधाई का पात्र हो सकता है ? दूसरा प्रश्न यह भी है कि, आमजनों द्वारा दस्तावेजों और साक्ष्यों को कोतवाली पुलिस से लेकर कलेक्टर एस.पी. तक को लिखित शिकायत देने के बाद भी इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण में जाना पड़ा तो क्या आज बधाई देने वालों में से ही किसी के द्वारा इन आरोपियों को राजनैतिक तौर पर संरक्षण दिया जा रहा है ??

क्या इन आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी हैं जो पर्दे के पीछे बिना हाथ रंगे पार्टनर और संरक्षण बने हुए हैं ?? खैर मामला अब कोर्ट में है, देखना यह है कि मंदिर में गबन के आरोपी पर आगे प्रशासन और न्यायालय क्या एक्शन लेती है ?

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form