माधव नगर में दबंगों का आतंक, दुकानदार से जबरन हथियार की नोक पर मांग रहे महीना बंदी ग्रामीणों में भय का माहौल, बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का खौफ

कटनी जंक्शन -- माधव नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा ग्रामीणों और दुकानदारों को धमकाने और वसूली की कोशिश का मामला सामने आया है। कुलदीप किराना स्टोर के संचालक कुलदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि ग्राम इमलिया निवासी पारस चौधरी और शुभम डुमार उर्फ आशिकी शराब के नशे में आए दिन इलाके में आतंक फैलाते हैं। कुलदीप के अनुसार,4 नवंबर 2025 को आरोपियों ने अपने साथियों के साथ दुकान पर घुसकर गाली-गलौज और हथियार दिखाकर पैसे की मांग की। 

जब उन्होंने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना जारी रखा और हर हफ्ते 1000 रुपये देने की मांग की पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। शिकायत के बावजूद आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। कुलदीप ने चेतावनी दी है कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी माधव नगर पुलिस की होगी ग्रामीण भी पुलिस की लापरवाही पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मनोज सिंह परिहार 

8225808012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form