प्रभु श्री राम का पुतला जलाने वालों पर एनएसए की मांग, विरोध प्रदर्शन कर जलाया मुख्यमंत्री M.K. स्टालिन का पुतला

कटनी/कन्हवारा -- तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में टीडीपीके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में प्रभु श्रीराम, मां सीता व लक्ष्मण के पुतले को फूंकने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने से गुस्साए सनातन धर्मालंबियों ने सैकड़ों की संख्या में मुख्य मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने भारी विरोध प्रदर्शन किया।

सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता हनुमान चौक में इकट्ठे हुए और टीडीपी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुतले को जुतयाते हुए पुतला जलाया और केंद्र सरकार से दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही कर एनएसए (रासुका) लगाए जाने की मांग की है। वरिष्ठ समाज सेवी स्वाधीन शुक्ला ने कहा कि टीडीपी के पार्टी परिवारवादी मानसिकता से ग्रसित तथा सनातन विरोधी मानसिकता से तमिलनाडु में कार्य कर रही है ऐसे में उनके द्वारा किए हुए कृत्य की हम निंदा करते हैं। श्री राम दरबार मंदिर के मुख्य पुजारी महेश दत्त चौबे ने कहा कि टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु पुलिस की उपस्थिति में हमारे आराध्य राम जी, लक्ष्मण जी और माता जानकी का चित्र जलाया है उसके विरोध में हम लोगों ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का पुतला जलाया है। इस दौरान युवा समाज सेवी नटराज विश्वकर्मा, संजय कुशवाहा, रामेश्वर लोधी,अतुल अवस्थी, दुर्गा पांडे,जियालाल कुशवाहा, उमेश लोधी, श्री राम पांडे, जित्तू चौबे, विनय नामदेव, महेश निषाद, मोहित सुहाने, गोरे कोल, डल्लू सुहाने, पुरुषोत्तम बाबा, अघोरी बाबा, शेष-नारायण चौबे, केशव कुशवाहा, इंद्र कुमार, छोटे बर्मन, मनोज विश्वकर्मा, आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

मनोज सिंह परिहार 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form