प्रदेश में मासूमों की जान की कोई कीमत नहीं,हादसा नहीं सरकार की लापरवाही का नतीजा है,दवा कंपनी का मालिक क्यों नहीं हो रहा गिरफ्तार, इसके पीछे की हकीकत आखिर क्या है ??

कटनी जंक्शन -- छिंदवाड़ा जिले के परासिया में ज़हरीली कफ़ सिरप से मरने वाले मासूम बच्चों की संख्या 20 हो चुकी है। लेकिन सरकार अब भी सोई हुई है। हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, पर सरकार की उदासीनता कम नहीं हुई उक्त आरोप जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अमित शुक्ला ने लगाते हुए हृदय विदारक घटना पर प्रदेश की भाजपा सरकार की घोर लापरवाही के ख़िलाफ़ जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय साधुराम स्कूल में एकत्र होकर  शहर के मुख्य मार्ग पर कैंडल मार्च प्रदर्शन करते हुए सुभाष चौक में मासूम बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से स्तीफे की मांग की।

शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा यह सिर्फ़ एक हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही का नतीजा है। माता-पिता अपने बच्चों को खो चुके हैं और सरकार सफाई देने में व्यस्त है। स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक किसी ने भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं ली। अब जनता पूछ रही है, जवाब कौन देगा ? अगर सरकार इतनी ही सतर्क होती तो ये मौतें नहीं होतीं। छिंदवाड़ा जिले के 20 घर उजड़ गए लेकिन सरकार की संवेदनाएँ अब भी नहीं जगीं। यह घटना बताती है कि जब सत्ता संवेदनहीन हो जाती है तो सबसे बड़ी कीमत आम लोग चुकाते हैं। अब वक्त है कि सरकार जवाब दे, आखिर इन मासूमों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया ने कहा 20 बच्चों की बेवजह मौत के बाद भी सरकार सोई रही।अगर जांच समय पर होती तो कई बच्चों की जान बच सकती थी सरकार को पूरे मामले में गंभीरता बरतनी चाहिए थी। कांग्रेस पार्टी की मांग है मृत हुए बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देना चाहिए। प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव रजनी वर्मा ने कहा  जांच में यह बात सामने आई है कि इंदौर की एक दवा फैक्ट्री में फंगस वाले पानी से कफ़ सिरप तैयार किया जा रहा था। यह सही है कि बच्चों की मौत इस फैक्ट्री की दवा से नहीं हुई, लेकिन यह खुलासा बताता है कि सरकार की निगरानी व्यवस्था कितनी लापरवाह है। सोचिए, जिस पानी को कोई घर में छूना भी पसंद न करे, उससे बच्चों की दवा बनाई जा रही थी। फिर भी अधिकारियों और मंत्रियों को शर्म नहीं आई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि कटनी जिला में भी सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का दौर जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश जैन ने कहा की भाजपा सरकार की कथ नी  बहुत अंतर है, शिक्षा एवं शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्षराम नरेश त्रिपाठी, इंटक अध्यक्ष बीएम तिवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजा जगवा नी  वरिष्ठ पार्षद मौसुफ अहमद बिट्टू अरुण कन्नौजिया मामा, प्रशांत जायसवाल सुरेंद्र मोहन मिश्रा ललित सोनी श्याम पाहुजा रंजीत सिंह जाफ़र भाई राजेश जाटव काशी नायडू जार्ज डेविड बिनीत जयसवाल चोखे भाई जार्ज डेविड, ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे राजेश जाटव जितेंद्र अहिरवार रूपा तिवारी दुर्गाबती कोल मुन्ना कुशवाहा , श्याम यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण निषाद रंजीत सिंह संजय गुप्ता दिग्विजय सिंह ललित सोनी गुड्डू द्विवेदी सुनील श्रीवास अजय ज स वानीरमेश अहिरवार हीरालाल विश्वकर्मा डॉक्टर नरेंद्र राय रवि मंगलानी आदित्य वर्मा शशि यादव रूपा तिवारी दुर्गावती कल दीपक गुप्ता उदय सिंह सत्यम चौबे हर्ष पांडे तरुण दुबे लव कुश राजपाल अशोक मोर रजनीश वर्मा हितेंद्र शरणकर संजय वर्मा एडवोकेट दीप नारायण शुक्लाअंशु गुप्ता पूर्व पार्षद साक्षी साहू मुस्ताक भाई अजय गोटियाअजय वर्माअभय खरे हीरालाल विश्वकर्मा विकास सिंह प्रहलाद यादव संजय गुप्ता राम रतन नामदेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनो सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Manoj Singh Parihar 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form