कटनी/जबलपुर जंक्शन -- हाल ही में सामने आए फार्महाउस पर वन्यजीवों के शव मिलने और शिकार के आरोपों के मामले में कारोबारी महेंद्र गोयनका ने एक रिकॉर्डेड वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। वीडियो में उन्होंने वि.गढ़ विधायक संजय पाठक पर षड्यंत्र रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
गोयनका का कहना है कि यह पूरा प्रकरण उन्हें फंसाने के लिए रचा गया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मात्र आरोप लगाने से वन्यजीव शिकार के मामले को खारिज नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में तकनीकी साक्ष्य और वैज्ञानिक जांच ही निर्णायक भूमिका निभाती है। गोयनका के बयान में इस दिशा में कोई ठोस प्रमाण या तकनीकी विवरण सामने नहीं आया है, जिससे उनके पक्ष को मजबूती मिल सके। फिलहाल, वन विभाग और पुलिस की जांच जारी है, और सच्चाई क्या है यह आने वाली जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012
