कटनी जंक्शन -- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्थित मॉडल स्कूल में पुलिस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आधुनिक तकनीक को समझना और जागरूक होना बहुत जरूरी है अपनी व्यक्तिगत एवं गोपनीय जानकारियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें। ट्रेफिक अवेयरनेस के बारे में हेलमेट पहनने के फायदे एवं ना पहनने से होने वाली जनहानि के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि कोरोना काल में जितनी मृत्यु कोरोना से नहीं हुई उससे कहीं ज्यादा मृत्यु
प्रतिवर्ष एक्सीडेंट से होती हैं। छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए छात्राओं से अपील की गई कि गोपनीय रूप से पुलिस को जानकारी दे सकती हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक गण और पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे।
Manoj Singh Parihar
8225008012
