राजकुमार,जादू ने पी शराब ढीमरखेड़ा TI अभिषेक चौबे ने कार्यवाही कर उतारा नशेड़ी का भूत

कटनी जंक्शन -- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उनके सहयोगी स्टाफ के द्वारा दो 12 चक्का चेचिस चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर कार्यवाही की गई ।

 घटना का संक्षिप्त विवरण

 आज दिनांक को बांध मोड़ पर वाहन चेकिंग दौरान 12 चक्का चेचिस वाहन को रोक कर चेक किया गया जो चेचिस चालक राजकुमार जादू पिता लखन किसको उम्र 32 साल निवासी ग्राम हरना झारखंड, राजकुमार पिता नंदी मुंडा उम्र 34 साल निवासी उड़ीसा के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर दोनों चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं दोनों वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया 

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही मे ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी निरी.अभिषेक चौबे,सउनि जयपाल सिंह,‌ प्रधान आर पंकज सिंह आरक्षक अमित शुक्ला आर रंजीत सिंह की विशेष भूमिका रही है।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form