नगर निगम खुशाल जनमानस बीमार - Jagwani

कटनी जंक्शन -- आज एक प्रेस नोट जारी कर पूर्व कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी ने नगर‌ निगम पर सवाल‌ उठाते हुए कहा कि, वर्तमान में देखा जा रहा है जीवन का सबसे अहम जल जो कि हर व्यक्ति विशेष के लिए अति ज़रुरी है वह भी कई वार्डों में नियमित रूप से नहीं आ रहा है । 

अगर आ भी रहा है तो कभी रात्रि को 11:00 बजे कभी 11:15 बजे कभी 11:30 बजे यह दुर्दशा कई महीनों से चली आ रही है सक्रिय पार्षद भी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं नगर निगम कमिश्नर साहब से निवेदन करना चाहता हूं और ध्यान दें समय सीमा के अंतर्गत पानी की सप्लाई हो और प्रयाप्त मात्रा में कम से कम तो दो बार दिन में पानी की सप्लाई चालू हो नवरात्रि दीपावली पर्व पर प्रत्येक घरों में साफ-सफाई का कार्य होता है पानी की अत्यंत आवश्यकता रहती है इसलिए समय सीमा का ध्यान देते हुए दो टाइम नगर निगम पानी की सप्लाई नियमित रूप से निर्धारित करें ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form