सुश्री तपस्या परिहार (IAS) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी का किया पदभार ग्रहण

कटनी जंक्शन -- सोमवार को नगर पालिक निगम कटनी की नवागत आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार (IAS 2018) ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य सचिव,मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के 15 सितंबर 2025 के जारी आदेश के अनुक्रम में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिला पंचायत के निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत (IAS 2018) की नवीन पदस्थापना अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के पद पर किए जाने के फलस्वरूप सुश्री तपस्या परिहार को नगर पालिक निगम कटनी को अपने कार्य के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यंत तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी का प्रभार सौंपा है। कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य शासन द्वारा नवीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के पद पर पदस्थापना /उपस्थिति दिए जाने की अवधि तक उक्त प्रभार सुश्री तपस्या परिहार (IAS) नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा 15 सितंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार सुश्री तपस्या परिहार (IAS 2018) का स्थानांतरण सीईओ जिला पंचायत छतरपुर से आयुक्त नगर पालिक निगम, कटनी एवं जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत (IAS 2018) का स्थानांतरण  अपर आयुक्त,नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल किया गया है।

प्राथमिकताएं

जिला पंचायत की सीईओ सुश्री परिहार ने 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार होने वाली गतिविधियों, आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आई गॉट प्रोसेस की पूर्णता सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में प्रगति लाने हेतु तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। 

पुष्प कुछ भेंट कर किया स्वागत

सुश्री तपस्या परिहार द्वारा जिला पंचायत का पदभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय अधिकारियों कर्मचारियों ने जिला पंचायत की नवजात सीईओ को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।

मनोज सिंह परिहार 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form