कटनी जंक्शन -- कल रात से पूरे जिले में चोरों के गिरोह होने की सूचना को लेकर सभी जगह आपस में खुसुर फुसुर सुनाई दे रही है, जिस गली मोहल्ले से गुजरों वहीं 4 लोग खड़े यही बात करते दिखाई दे रहे हैं कि चोरों का गिरोह घूम रहा है, कल वहां चोरी किया है परसों यहां चोरी किया है, जिससे शहर में दहशत का माहौल बनता जा रहा है, लोग रात में योजना बना रहे है कि, यदि मेरे घर कोई आएगा तो क्या किया जाएगा, कुछ ने तो लाठी डंडे कुल्हाड़ी भी आत्मरक्षा के लिए तैयार कर ली है ।
कटनी के पढ़े लिखे लोगों के बीच भी इतनी बड़ी अफवाह फैली है, लेकिन कोई भी इसका खंडन करने का प्रयास नहीं कर रहा है ।
रात में किसी को भी देखकर लोग डर रहे हैं, कल खिरहनी फाटक में लोगों ने मिलकर एक मानसिक विक्षिप्त महिला को लाठी डंडों से मार मार कर अधमरा कर दिया ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अफवाहो पर ध्यान ना दें, पुलिस लगातार गस्त कर रही है, इस तरह का कोई गैंग कटनी में फिलहाल एक्टिव होने की सूचना नहीं है।
कहीं अफवाहों में आकर किसी निर्दोष की जान ना चली जाए इस बात का ध्यान रखें।
यदि मन में संशय हो तो जवाबदारी से अपने घर के लोगों से बात करें, बेवजह घर के दरवाजे खुले ना रखें, किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर दरवाजा ना खोले और आवश्यक लगे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें।
पुलिस ने वायरल फोटो को फर्जी बताया है इस पर ध्यान ना देने की अपील आमजन से की है, पुलिस द्वारा कोई फोटो जारी नहीं की गई है।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810