State Cyber Cell भोपाल की सूचना पर ढीमरखेड़ा पुलिस ने बचाई युवक की जान

कटनी जंक्शन -- स्टेट साइबर सेल भोपाल से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती से व्यक्तिगत संबंधों के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की गई है।

सूचना मिलते ही थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक का लोकेशन ट्रेस किया और समय रहते सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया। बाद में उसे समझाइश एवं काउंसलिंग देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

👉 कटनी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी व्यक्तिगत समस्या या मानसिक तनाव की स्थिति में सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट करने या आत्महत्या का प्रयास करने जैसे कदम न उठाएँ। ऐसे समय में अपने परिजनों, मित्रों अथवा पुलिस प्रशासन से संवाद कर सहायता लें।

जिला पुलिस कटनी – आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी


मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form