कटनी जंक्शन -- कांग्रेस अध्यक्षों की नई टीम ने संभाली कमान,पहली पत्रकारवार्ता में सरकार व प्रशासन पर जमकर साधा निशाना,सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन की चेतावनी जिले की राजनीति में कांग्रेस ने नई टीम के साथ अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला और ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने बरगवां स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के नवीन कार्यालय में पहली बार संयुक्त पत्रकारवार्ता आयोजित की। इस दौरान दोनों नेताओं ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा,शिक्षा व्यवस्था की खामियों और भ्रष्टाचार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए सरकार व प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया।
संयुक्त पत्रकारवार्ता में कांग्रेस अध्यक्षों ने जिले की पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अपराधियों में पुलिस का भय कम और आम जनता में ज्यादा है। हथियारबंद गिरोह खुलेआम शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल नहीं विफल साबित हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि प्रमुख चौराहों और तिराहों पर रात में पुलिस बल की फिक्स ड्यूटी लगाई जाए, ताकि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना बनी रहे। ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस एक नई सोच और नई टीम के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का दायित्व जनता की आवाज़ उठाना है, लेकिन कटनी में प्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस अब जनता की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतरेगी।
जिले में भ्रष्टाचार अवैध उत्खनन और स्मार्ट मीटर बना मुद्दा
कटनी जिले के शहर अध्यक्ष अमित शुक्ला ने कहा कि कटनी शहर भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ है। छोटे-छोटे कामों के लिए आम नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है और इस पर जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हुए हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिना सहमति के नागरिकों के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाई जा रहे हैं इस मुद्दे पर कांग्रेस आंदोलन करेगी और आगामी 12 सितंबर को बिजली दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज पर किया खुलासा
कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीते 20 वर्षों से भाजपा की सरकार है लेकिन कटनी जिले को अब तक मेडिकल कॉलेज भाजपा सरकार नहीं दे सकी विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में इसे पीपीपी मोड में डाल दिया गया कांग्रेस ने इस निर्णय का विरोध करने का ऐलान किया ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी साधा निशाना
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियदर्शन गौर और जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत समस्याओं की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, महेंद्र जैन, गणेश राव, डॉक्टर आनंद पटेल, प्रेम बत्रा, बीएम तिवारी, रामनरेश त्रिपाठी, रुस्तम भाई, प्रशांत जायसवाल, राजा जगवानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Manoj Singh Parihar ✍️ ✍️
8225008012
