महापौर के खिलाफ शिकायत लेने से पुलिस का इनकार, DSP उमराव सिंह और शिकायतकर्ता आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर के संवाद का वीडियो वायरल

कटनी जंक्शन -- नगर निगम कटनी की महापौर प्रीति सूरी के खिलाफ दी गई शिकायत को लेकर शहर में चर्चा है। शिकायतकर्ता अनिल सिंह सेंगर और डीएसपी उमराव सिंह के बीच हुए संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में डीएसपी शिकायत लेने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर का आरोप है कि वर्ष 2022 के महापौर चुनाव में प्रीति सूरी ने अपने शपथ पत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छुपाई है साथ ही उन्होंने सेंट पॉल स्कूल के पास स्थित लगभग 4000 स्क्वायर फीट की जमीन अपने एनजीओ को अवैध रूप से आवंटित करवायी।

इस भूमि का बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपए आंका गया है। जानकारी के अनुसार, अनिल सिंह अपनी शिकायत लेकर पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उन्होंने आवेदन डीएसपी उमराव सिंह को दिया। डीएसपी साहब के क्या कहने उन्होंने शिकायती पत्र देखते ही उसे लेने से इनकार कर दिया। 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।

Manoj Singh Parihar 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form