कटनी जंक्शन -- कटनी जिले की ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया के ग्रामीणों ने अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही निवासी अभिषेक उर्फ रमैया गौतम अपने साथी रितिक उपाध्याय और नितिन गर्ग के साथ मिलकर लगातार गांव में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी आए दिन गांव में मारपीट और चाकूबाजी करता है। साथ ही वह अवैध शराब और गांजे की बिक्री करवाने के साथ-साथ अवैध उत्खनन में भी शामिल है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी बच्चों को नशा कराकर उन्हें चाकूबाजी के लिए उकसाता है और उन्हें अपना शूटर बताता है। 6 सितंबर को आरोपी ने गांव के ही एक निवासी राजकुमार कोल पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इस मामले की शिकायत थाना एन.के.जे. में दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पहले 11 जून को अवैध शराब के विवाद में गांव के ही घनश्याम कोल की हत्या हो चुकी है, जिसका संबंध भी इसी गिरोह से बताया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अभिषेक उर्फ रमैया गौतम की थाने में पकड़ मजबूत होने के कारण उसके खिलाफ पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही। यही वजह है कि गांव में लगातार डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि वे भयमुक्त वातावरण में जीवन जी सकें।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012