कटनी जंक्शन -- कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत गुड़ा में पत्रकार अज्जू सोनी एवं मुकेश यादव के द्वारा लगातार अवैध तरीके से प्रत्येक सरपंचों से जबरदस्ती विज्ञापन के बिल लगाकर सरपंच एवं सचिवों को दबाव बनाते हुए विज्ञापनों की राशि हेतु अवैध वसूली की जा रही है यदि सरपंच द्वारा राशि नहीं दिये जाने की स्थिति में सरपंच एवं सचिव की फर्जी न्यूज चलाकर सभी सरपंचों की छवि को धूमिल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है
जैसे की पूजा लोनी साकिन गूड़ा के द्वारा अवैध झूठा आवेदन दिया जाता है कि सरपंच संकेत लोनी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है जबकि पूजा लोनी की संकेत लोनी से कभी कोई बातचीत नहीं हुई फिर भी तथाकथित पत्रकारों द्वारा फर्जी तरीके से न्यूज़ चलाकर लोगों को गुमराह कर सरपंच को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। सरपंच संकेत लोनी ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहां कि मुझे बदनाम करने वाले तथा कथित पत्रकारों के ऊपर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाए ।
मनोज सिंह परिहार ✍️✍️
8225008012