नक्सली मुठभेड़ में शिवाजी नगर Katni निवासी नीलेश गर्ग शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर

कटनी जंक्शन -- कटनी जिले के शिवाजी नगर निवासी नीलेश गर्ग नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई। नीलेश गर्ग के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके घर परिवार एवं क्षेत्र में शोक की लहर छा गई, बताया जाता है कि, नीलेश गर्ग एवं उनका परिवार मूल रूप से रीठी तहसील के निटर्रा गांव के निवासी हैं, परिवार पिछले कुछ सालों से शिवाजी नगर के गली क्र. 10 में मकान बनाकर रह रहा हैं।

जानकारी के अनुसार आज शाम नीलेश का शव कटनी पहुंचेगा, कल नीलेश का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शहीद की खबर से गांव और जिले में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि भले ही नीलेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। गांव के लोग भी शहीद नीलेश को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके साहस एवं बलिदान को नमन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2005 में नितेश गर्ग भर्ती हुए थे वर्तमान में अभी सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे। परिवार बस स्टैंड के समीप शिवाजी नगर गली नंबर 10 में निवास करता है, निलेश के शहीद होने की खबर लगते ही परिजनों, रिश्तेदारों व जानकारों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

आशीष तिवारी ✍️ ✍️ 

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form