कटनी जंक्शन -- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांधी-गंज रावत गली में विगत 19 अगस्त 2025 को ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन के सूने मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस मामले में पुलिस जांच से याह बात सामने आई कि चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले बाकायदा रेकी की, पूरा प्लान बनाया और उसके बाद घटना को अंजाम दे दिया। कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
यह थी घटना
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी की 17 अगस्त को पूरे परिवार के साथ वे घर में ताला डालकर रिश्तेदारी में सागर गए हुए थे। जब उन्हें 19 अगस्त 2025 को घर का ताला टूटा होने की सूचना मिली तो वे कटनी पहुंचे। घर आकर देखा तो, घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे सोने चांदी के जेबर व नगद रकम अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
टीमों ने की जांच
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम, डॉग स्कॉड व सायबर टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए गए। अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया। 4 टीमों के द्वारा पूरे क्षेत्र के सीसीटीव्ही कैमरों का गहन अध्ययन किया गया। जिसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास रैकी करते हुए पाए गए। मोहल्ले के लोगों से भी संदिग्धों के बारे में पूछताछ करने पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे हुलिए के व्यक्तियों के द्वारा घटना के 1 दिन पूर्व मोहल्ले में घूमना फिरना बताया गया।
होटल में रुके थे चोर
इन्ही कड़ियों को जोड़ते हुए बाजार में लगे कैमरों को चैक किया गया। उक्त संदेही शहर के बीचोंबीच सिल्वर टॉकीज के पास एक होटल में रूकने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त होटल में जाकर होटल स्टाफ से पूछताछ कर रिकार्ड व सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। पूछताछ पर तीन व्यक्ति जो की 17 अगस्त 2025 को होटल में आकर रूके थे और 19 अगस्त 2025 की सुबह करीब साढ़े 5 बजे होटल से चले गए थे।
सागर की ओर भागे
पुलिस टीमों के द्वारा सायबर सेल की मदद व मुखबिर तंत्र की मदद से संदेहियों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए तीनों संदेहियों के सागर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई। तत्काल टीमों को सागर जिले के लिए रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की तत्परता से 2 संदेही सागर में कछियाना मोहल्ला थाना केंट में मिले। जिनसे उनका नाम व पता पूछने पर अपना नाम राजेश विश्वकर्मा नि. कछियाना मोहल्ला जिला सागर एवं देवी लड़िया निवासी केवलारी थाना केसली जिला सागर का होना बताया।
चोरी का माल लेकर पत्नी और बेटा भागे
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर कटनी के गांधीगंज में सूने घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किए और चोरी की गई नगद रकम में से अपने साथी सुरेन्द्र लाल अहिरवार नि. नया बाजार थाना कोतवाली जिला दमोह को देना तथा सोना-चांदी के कुछ आभूषण सुनार शुभम उर्फ गोलू सोनी निवासी सदर केंट को बेचना बताए। आरोपी शुभम उर्फ गोलू सोनी को उसके घर से व सुरेन्द्र लाल अहिरवार को रेल्वे स्टेशन सागर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने पूछताछ में बताया कि मेरे पास जो बचा हुआ पैसा व सोने चांदी के जेवर थे उन्हें अपनी पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व लड़के को दे दिया है। मेरी पत्नि व लड़का चोरी का पैसा व जेवरात लेकर बिना बताए घर से भाग गए है। मामले में चारों आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर व नगदी जप्त किए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कटनी लाया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।
चार आरोपी गिरफ्त में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने राजेश विश्वकर्मा पिता कीरथ विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष नि. कछियाना मोहल्ला सदाबहार वार्ड नं. 01 सागर हाल बिठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर म.प्र., देवी लड़िया पिता फागू लड़िया उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम केवलारी थाना केसली जिला सागर, सुरेन्द्र लाल अहिरवार पिता मुकुन्दी लाल अहिरवार उम्र 59 वर्ष नि. नया बाजार वार्ड नं. 05 थाना कोतवाली जिला दमोह एवं शुभम उर्फ गोलू सोनी पिता मदन गोयल उम्र 30 वर्ष नि. सदर बाजार थाना केंट जिला सागर को गिरफ्तार किया है।
इनकी तलाश
उक्त मामले में आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पत्नि अर्चना विश्वकर्मा व उसका लड़का जिनसे शेष जेवरात व नगदी बरामद किया जाना शेष वे फरार है। पुलिस के द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।
अहम भूमिका
कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, उनि. कुलदीप सिंह, अरूण पाल सिंह, योगेश मिश्रा, सिद्धार्थ राय, रूपेन्द्र सिंह राजपूत (सायबर सेल प्रभारी), सउनि. विजय गिरी, प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, प्रशांत विश्वकर्मा (सायबर सेल), आर. दीपक तिवारी, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, मंसूर हुसैन, अनमोल सिंह एवं विकास राय की अहम भूमिका रही।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012