कटनी जंक्शन -- शहर के सराफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब श्रेया टूल्स के संचालक अंशुल सोनी पिता ओमप्रकाश सोनी उम्र लगभग 36 वर्ष, 30 जुलाई से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। लेकिन यह केवल गुमशुदगी का मामला नहीं था.बल्कि यह मामला बना कई छोटे कारीगरों और सराफा व्यापारियों की मेहनत और विश्वास के साथ धोखाधड़ी का गंभीर प्रकरण। करीब 30 से 35 सर्राफा कारोबारी और कारीगरों ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि अंशुल सोनी ने लगभग 2 किलो से अधिक सोना, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है, लेकर गायब हो गया। पीड़ितों का कहना है कि वह जेवर सप्लाई के नाम पर यह सोना इकट्ठा करता था और फिर कभी लौटा ही नहीं। वहीं,अंशुल सोनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 जुलाई को थाना कोतवाली में उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई है। मोबाइल CDR ट्रैकिंग के आधार पर अंतिम लोकेशन उमरिया में मिलने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। लेकिन व्यापारियों का आरोप है कि यह गुमशुदगी नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित धोखाधड़ी है।
कारीगरों की टूटी उम्मीदें, विश्वास पर गहरी चोट
सराफा एसोसिएशन के संरक्षण समिति सदस्य सुदर्शन सोनी ने बताया कि छोटे-छोटे कारीगरों ने 20 से 50 ग्राम तक सोना अपनी मेहनत की कमाई से इकट्ठा कर अंशुल को जेवर बनाने व सप्लाई के लिए दिया था। परंतु अंशुल ने उनके साथ विश्वासघात कर सबकुछ लेकर भाग जाने जैसा घिनौना कृत्य किया। जब व्यापारियों ने बुधवार को अंशुल को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। आपस में चर्चा और घंटों इंतजार के बाद सभी को यह यकीन हो गया कि वे एक बड़ी ठगी के शिकार हो गए हैं। जब परिजनों से बात करने का प्रयास किया गया तो उसके पिता ओमप्रकाश सोनी, जो कि सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, ने व्यापारियों से गाली-गलौज करते हुए बात करने से इनकार कर दिया। इससे संदेह और भी गहरा हो गया कि परिवार के अन्य सदस्य भी इस षड्यंत्र में शामिल हो सकते हैं।
पिता सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष, फिर भी आरोपों से घिरे
गौरतलब है कि अंशुल के पिता ओमप्रकाश सोनी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। व्यापारियों का आरोप है कि जब अंशुल के गायब होने की जानकारी लेकर वे उसके पिता के पास पहुँचे तो उन्होंने गाली-गलौज कर भगा दिया और किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया। इससे यह संदेह और गहरा हुआ कि परिवार के अन्य सदस्य भी इस साजिश में शामिल हो सकते है
पहले भी कर चुका है विवादित काम
सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षण समिति सदस्य सुदर्शन सोनी ने बताया कि अंशुल सोनी इससे पूर्व भी कुछ इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा है, जिन्हें पहले आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया था। लेकिन इस बार उसकी गायब होने की रणनीति और बड़ी मात्रा में सोना लेकर फरार होना गंभीर आर्थिक अपराध की ओर इशारा करता है।
इस पूरे मामले में शिकायतकर्ताओं में मनोज सोनी, मयंक सोनी, सुनील सोनी, अंकित सोनी, अमन सोनी, जित्तू सोनी, आयुष सोनी, सुधीर सोनी, शिवम् सोनी, आशीष सोनी सहित कई अन्य कारीगर और व्यापारी शामिल हैं। सभी ने एक सुर में मांग की है कि इस अपराध में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ितों से प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए दोनों पहलुओं गुमशुदगी और धोखाधड़ी को ध्यान में रखकर जांच प्रारंभ की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही मामले का खुलासा किया जा सकता है और दोषियों पर कार्रवाई भी तय है।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810