बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरा में तीन दिन से लापता युवक का भटिया नाले में मिला शव, Murder की आशंका ।

कटनी जंक्शन -- बिलहरी चौकी क्षेत्र ग्राम पंचायत घुघरा निवासी आशीष महोबिया जो विगत तीन दिन से लापता था जिसकी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम भटिया नाले में लापता युवक की लाश पाई गई। बिलहरी चौकी पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकालने के बाद शव परीक्षण कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है ।

सरपंच राजीव नायक एवं सचिव सुरेश बेन ने शंका जाहिर कर बताया कि आशीष महोबिया गांव का होनहार लड़के के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी भी था ग्रामीणों ने बताया कि यह खुदकुशी नहीं है किसी के द्वारा रचा हुआ षड्यंत्र है जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच किया जाना उचित है।

संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में बातचीत करते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटिया निवासी 21 वर्षीय आशीष महोबिया पिता रघुवीर महोबिया का शव आज गांव के पास मौजूद बरसाती नाले में पाया गया। आशीष 3 दिन पहले एक तारीख को लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने बिलहरी चौकी में आकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। परसों रात में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, इसी बीच आज सुबह नाले के पास एक व्यक्ति का शव देखे जाने की सूचना मिली। मौके पर जाकर शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान आशीष महोबिया के रूप में की गई है। शव परीक्षण कराने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसमें जांच उपरांत कारण बताया जा सकेगा ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form