कटनी जंक्शन -- बारिश का मौसम आते ही रोड, नाली, पानी की व्यवस्था अचानक से बिगड़ जाती है, पानी भरने के कारण अच्छी सड़कों पर भी गढ्ढे हो जाते हैं, जिस कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसीलिए इन व्यवस्थाओं को सुधार के लिए मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों को चुनता है, लेकिन जब जनप्रतिनिधि सभी मतदाताओं का ना होकर केवल अपने पिछलग्घुओं का हो जाए तो मतदाता ठगा सा महसूस करता है ।
ऐसी ही आजकल कुशवाहा नगर में हो रहा है, दरअसल कुशवाहा नगर में चंडिका मंदिर के आगे वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर है, यह इलाका कटनी नगर निगम बनने के पहले से वार्ड के अंतर्गत में आता है, लेकिन आज तक कोई भी पार्षद या जनप्रतिनिधियों ने इस पर विकास की एक ईंट भी नहीं रखी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि, वार्ड में भाजपा के ओमी अहिरवार के पार्षद बनने से विकास करने की आशा जगी थी, लेकिन चुनाव में दिन रात नजर आने वाले ओमी अहिरवार अब यदा कदा ही नजर आते हैं, पुराने पार्षद तो कम से कम कभी दिख जाया करते थे, लेकिन ओमी अब दिखते भी नहीं है, किसी को नगर निगम का काम हो तो ओमी ने पार्षदी की कमान अन्य को दे रखी है आरोप यह भी है कि जिन्हे ओमी ने कमान दे रखी है वे काम पड़ने पर अवैध रुपयों की भी मांग करते हैं। हाल ही में बारिश में सड़क खराब होने पर नगर निगम से डस्ट भी आई तो वह भी ओमी के करीबी के घर तक ही पड़ी, बांकी वार्डवासी अब करें तो करें क्या ?? इसी तरह ठंड में अलाव की लकड़ी भी पार्षद के करीबी के घर ही जाती है, झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी सड़कों पर कम और करीबी के घर पर ज्यादा झाड़ू लगाते हैं यहां तक कि निजी गाय का गोबर तक उठाने का काम नगर निगम के कर्मचारी ही करते है, इस बात को लेकर वार्डवासियों ने खुलकर नाराजगी जताई है ।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012