कटनी कलेक्टर के सहायक स्टेनो रत्नेश मिश्रा की नियुक्ति फर्जी, RTI से हुआ खुलासा, भ्रष्टाचार,फर्जीवाड़े और गोपनीयता पर सवाल ।

कटनी जंक्शन -- RTI एक्टिविस्ट राम प्रसाद द्वारा रत्नेश मिश्रा के नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों की मांग किए जाने पर प्रशासन द्वारा लिखित तौर पर जानकारी दी गई कि, रत्नेश मिश्रा कलेक्ट्रेट के किसी भी शासकीय कर्मचारी पद पर नियुक्त नहीं है, इस आरटीआई के सामने आने पर कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है, कोई भी अधिकारी इस संबंध में जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

जिला कलेक्ट्रेट में रत्नेश मिश्रा नामक व्यक्ति कलेक्टर के सहायक स्टेनो पद पर बिना किसी नियुक्ति आदेश, बिना वेतन और बिना उपस्थिति रजिस्टर में अंकन के कार्य कर रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि शासन की सबसे अति गोपनीय एवं महत्वपूर्ण फाइलों पर भी वह कार्य कर रहा है। क्या यह नियम विरुद्ध नहीं है? क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है या जानबूझकर अनदेखी की जा रही है? कटनी कलेक्टर को तत्काल स्वयं इस गंभीर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए। शासन-प्रशासन की गोपनीयता से जुड़ा यह कृत्य भ्रष्टाचार,फर्जीवाड़े और गोपनीयता उल्लंघन का मामला बनता है, जो जनहित व संविधान दोनों के लिए खतरा है। आखिर यह सवाल जनता का है और उसका उत्तर देना प्रशासन का कर्तव्य है ।


बताया जाता है कि, स्टेनो टू कलेक्टर के अस्वस्थ होने के कारण स्टेनो टू कलेक्टर का काम इस समय रत्नेश मिश्रा ही सम्हाल रहे हैं ।

मनोज सिंह परिहार की रिपोर्ट 

822500012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form