पुनः सर्वसमिति से सिंधी Central पंचायत के अध्यक्ष बने वीरेंद्र तीर्थनी

 राजा जगवानी एवं समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएं 

कटनी जंक्शन -- माधव नगर उपनगरीय क्षेत्र में अपने सामाजिक कार्यों के लिए ख्याति प्राप्त कर चुके चर्चित समाज के प्रति उचित निर्णय पर हमेशा अटल रहने वाले भाई वीरेंद्र तीर्थनी को समाज के वरिष्ठ जनों ने पुनः आशीर्वाद देकर सर्वसमिति से अध्यक्ष नियुक्त किया है गत दिवस वीरेंद्र तीर्थनी जी ने सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक मंडल को एक पत्र दिया था

जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद से पद मुक्त करने के लिए आग्रह किया था लेकिन संरक्षण मंडल व वरिष्ठ जनों ने चर्चा उपरांत तीर्थनी जी का आग्रह अस्वीकार किया गया व सामाजिक उत्थान के लिए अहम भूमिका निर्वाह करने वाले वीरेंद्र तीर्थनी जी को सिंधी सेंट्रल पंचायत का पुनः अध्यक्ष ( मुखी साहब)नियुक्त किया गया समस्त समाज की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाइयां देने वालों में राजा जगवानी अध्यक्ष माधव नगर युवा संघर्ष समिति रजिस्टर्ड पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत शांति नगर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी सिंधु नौजवान मंडल वरुण संस्था चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कटनी गोल बाजार व्यापारी संघ मेंन बाजार व्यापारी संघ वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतम दास मदनानी समाजसेवी गंगा राम कटारिया जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष झमटमल ठारवानी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष करमचंद असरानी पूर्व सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष मोहन बत्रा श्री मनोहर लाल बजाज वरिष्ठ समाजसेवी गण, पीताम्बर टोपनानी प्रकाश आहूजा निरंजन पंजवानी प्रकाश मुल्तानी अनिल केवलानी राम दौलतानी ठाकुर दास रंगलानी लख्मीचंद डोड़नी अशोक पुरुस्वानी जीयदराय पंजवानी हरीश सोमवानी पार्षद श्याम पंजवानी ईश्वर बहरानी राजू माखीजा सहित तमाम सामाजिक साथियों ने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष बनने पर बधाइयां प्रेषित की है ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form