कटनी जंक्शन -- एक माह से हो रही बारिश के कारण शहर से लगी हुई शिवाजी नगर बस्ती पर बारिश के कारण स्थानीय नागरिकों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । मुख्य सड़क से अंदर कच्चे मार्ग पर बसा हुआ शिवाजी नगर में प्लाटों के रेट तो आज भी आसमान छू रहे हैं, लगातार बिक भी रहे हैं, पर सुविधाओ के नाम पर कुछ भी नहीं है ।
आलम यह है कि इस रास्ते पर पैदल निकलना असंभव सा हो गया है । कहीं कहीं बीच सड़क पर गढ्ढे इतने बड़े है कि बाईक और ई रिक्शा चलाने वाले दिल मजबूत करके वाहन चला रहे हैं। प्लाटों में 4-4 फिट तक पानी भरा हुआ है, जिससे बारिश में बीमारी का खतरा तो बना ही है, साथ में छोटे-छोटे बच्चों के डूबने जैसी दुर्घटना का भी अंदेशा रहता है ।
इसके बावजूद नगर निगम या जनप्रतिनिधियों के द्वारा बारिश में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है । इस उदासीनता के कारण स्थानीय नागरिकों का एकबार फिर गुस्सा फूटना तय माना जा रहा है।
Ashish Tiwari
9575759810