आटो रिक्शा में चिपकाए पोस्टर
कटनी जंक्शन -- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के नेतृत्व में लगातार थाना माधवनगर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 19.07.25 को थाना माधवनगर क्षेत्र के निगरानी/गुंडा बदमाशों को थाना में उपस्थित किया जाकर नशा मुक्ति अभियान के तहत उपस्थित व्यक्तियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक किया गया तथा तम्बाकू, गुटखा, शराब, मादक पदार्थ तथा किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ ही इनका सेवन करने से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया। अभियान के तहत मानस हेल्प लाइन नम्बर 1933, नेशनल सुसाइड हेल्प लाइन नम्बर 14416, नशामुक्ति हेल्पलाइन नम्बर 14446 के बारे में भी बताया गया। इसी तारतम्य में नशा न करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। थाना क्षेत्र में चलने वाले आटो रिक्शा, स्कूल बस, स्कूल वेन पर नशा मुक्ति के संबंध में पोस्टर लगाये व अन्य लोगों को जागरुक करने के लिये पोस्टर चस्पा किए गए और पंपलेट बाँटे गये । इसके पूर्व कल दिनांक को भी नेपाली मुहल्ला जाकर वहां के नागरिकों को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही शपथ भी दिलाई गई। नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाले आर्थिक व सामाजिक नुकसान के बारे में बताया गया ।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012