कटनी जंक्शन -- माधवनगर में घर के बाहर खड़ी महिला पर एक गाय ने हमला कर घायल कर दिया, जब महिला की आवाज सुनकर उनकी बेटी बाहर आई तब गाय ने उस पर भी हमला कर दिया, उसके बाद उनका लड़का बाहर आया तो गाय ने उस पर भी हमला किया, इसी बीच मोहल्ले वालों ने आकर किसी तरह उस गाय को वहां से भगाया और महिला को घर के अंदर ले गए तब जाकर महिला की जान बची ।
प्रतिदिन नगर निगम कमिश्नर, कटनी कलेक्टर, महापौर आवारा पशुओं को पकड़ने, गौशाला ले जाने और पशु मालिकों पर एफआईआर करवाने की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत माननीय के आर्डरों से बिल्कुल भिन्न नजर आती है, इस तरीके के हमले से माधवनगर के रिहायशी इलाकों में डर का माहौल व्याप्त है, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि, जल्द ही नगर निगम को उचित कदम उठाना चाहिए।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810