कसौधन वैश्य समाज की महिलाओं ने पहली बार मनाया हरियाली तीज महोत्सव,हरियाली तीज की खुशी पर खुशियां बिखेरती व धार्मिक गीत संगीत के साथ महिलाओं ने एकता का प्रदर्शन किया - Hariyali Teez

कटनी जंक्शन -- विजयराघवगढ़ कसौधन वैश्य समाज की महिलाओं ने सावन तीज जिसे हम सब हरियाली तीज के नाम से भी जानते हैं। कसौधन समाज की महिलाओं ने एकता का परिचय देते हुए कसौधन वैश्य समाज धर्मशाला मे एक कार्यक्रम आयोजित की महिलाओं द्वारा तीज से जुडी कुछ परम्पराओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे हिस्सा लिया विभिन्न प्रकार के खेल व नृत्य मे अपनी भागीदारी दिखाई और एक दूसरे के साथ खुशियां बाटने का अवसर प्राप्त किया बताया जाता है कि हरियाली तीज एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है,जो मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। यह त्योहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है,जो आमतौर पर जुलाई या अगस्त के महीने में पड़ता है।

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज का त्योहार कई कारणों से मनाया जाता है: भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था, जो 108 जन्मों के बाद संभव हुआ था। इसलिए, यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं दूसरी मानता है की विवाहित जीवन की खुशहाली हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं। तीसरी बजह प्राकृतिक सौंदर्य का जश्न हरियाली तीज के दौरान प्रकृति अपने पूरे सौंदर्य के साथ होती है, और हर तरफ हरियाली और फूलों की बहार होती है। यह त्योहार प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाने का भी अवसर है चौथा महत्व हरियाली तीज मुख्य रूप से महिलाओं का त्योहार है, जिसमें वे अपने परिवार और समाज के साथ मिलकर खुशियों का इजहार करती हैं।हरियाली तीज की परंपराएं भी कुछ खास होती है जैसे हरियाली तीज के दिन महिलाएं कई परंपराओं का पालन करती हैं, जिनमें शामिल हैं व्रत रखना और पूजा-अर्चना करना मेहंदी लगाना और नए वस्त्र पहनना घूमर नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करना हरियाली तीज एक ऐसा त्योहार है जो महिलाओं को अपने परिवार और समाज के साथ जुड़ने और खुशियों का इजहार करने का अवसर प्रदान करता है। इस आयोजन मे विजयराघवगढ़ कसौधन वैश्य समाज की महिलाओं मे प्रमुख रूप से उपस्थित रही।माया गुप्ता ममता गुप्ता दीपाली गुप्ता रेखा गुप्ता रूपा गुप्ता रोशनी गुप्ता पूजा गुप्ता कुसुम गुप्ता रश्मि, आरती, अंजलि, श्री,दीपा, अंजनी, सीमा, रेनू, ज्योति, रक्षा ,प्रिया, नीलू, मधु, प्रांजलि, ज्योति सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।




Manoj Singh Parihar ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form