चौपाटी के हाल बेहाल, गंदगी के बीच दुकान लगाने को मजबूर दुकानदार, ग्राहकी 75% तक घटी, देखें फोटो।

कटनी जंक्शन -- कटनी में शहर के बीचों-बीच लोगों को तरह तरह के खट्टे-मीठे पकवान खाने की बात आती है तब केवल एक ही जगह याद आती है चलो चौपाटी चलते हैं, लेकिन इस समय चौपाटी में हर तरफ पानी भरा हुआ है, गढ्ढे ही गढ्ढे नजर आते हैं, गंदगी के बीच दुकानें लगी हुई है, दुर्गंध और सड़न के बीच लोग चौपाटी का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शहर के जवाबदार प्रतिनिधि इन जगहों तक पहूंच नहीं पाते हैं या फिर इस तरह की अव्यवस्था का पता इन्हें नहीं मिल पाता है ??


इस गंदगी के कारण चौपाटी का व्यापार चौपट होता जा रहा है, आधे दुकानदार केवल संडे को ही दुकान खोलते हैं, सफाई पर बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर निगम चौपाटी पर ध्यान ही नहीं दे रही है, गंदगी के बीच आम आदमी मजबूरी में पिस रहा है ।





आशीष तिवारी ✍️ ✍️ 

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form