ब्रेकिंग न्यूज - शहर के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर में लाखों की चंदा की राशि गबन किए जाने पर प्रमोद सरावगी, विजय प्रताप सिंह सहित 7 लोगों के विरुद्ध धारा 420 समेत अन्य धाराओं पर एफआईआर दर्ज।

कटनी जंक्शन -- शहर के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर कमेटी में चंदा की राशि के गबन के आरोप में न्यायालय के निर्देश पर फर्जी कार्यकारणी अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, विजय प्रताप सिंह, शिशिर टुड़हा, नरेश कुमार ताम्रकार, शिवकुमार सोनी, चंद्रिका प्रसाद दुबे पर थाना कोतवाली का परिवाद क्र 40-ए/25 की जांच पर माननीय न्यायालय श्री सहांगी दुग्गल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला कटनी म. प्र के द्वारा दिनाक 29.03.25 को धारा 156 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471, 403 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है इस मामले में न्यायालय ने प्रथम दृष्टया इन सभी आरोपियों को राशि गबन करने का आरोपी पाया है ।

क्या है मामला 

अभियुक्तो 1- प्रमोद कुमार सरावगी (अध्यक्ष) पिता स्व. श्री बनवारी लाल उच्च लग. 56 वर्ष निवासी दुबे कालोनी कटनी (म.प्र.) 2:- रजनीश पटेल (उपाध्यक्ष) पिता श्री हिन्छ लाल पटेल उम्र लग, निवासीः- धंती बाई स्कूल के पास आजाद चौक, आजाद वार्ड कटनी (म.प्र.) 3:- विजय प्रताप सिंह (सचिव) पिता श्री इंद्रपाल सिंह उम्र लग. निवासी:- नगर निगम पानी टंकी के बाजू से चंदशेखर आज़ाद बार्ड कटनी (म.प्र.) 4:- शिशिर टुड़हा (कोषाध्यक्ष) पिता श्री शंकर लाल टुडहा उम्र लग. निवासी पुलिस चौकी के पास चंद्रशेखर आजाद वार्ड कटनी (म.प्र.) 5:- नरेश कुमार ताम्रकार (सदस्य) श्री भगवान दास ताम्रकार उम्र लग निवासीः- जगदीश मंदिर के पीछे चांडक चौक कटनी (म.प्र.) 6- शिव कुमार सोनी (सदस्य) पिता श्री हायानाय सोनी उम्र लग. निवासीः- ए.सी.सी. रोड सीमेंट फैक्ट्री लखेरा विवेकानंद वार्ड कटनी (म.प्र.)7:- चंदिका प्रसाद दुबे (सदस्य) श्री रमेश प्रसाद दुबे उम्र लग. निवासीः- जगदीश मंदिर के पीछे चांडक चौक मसुरहा वार्ड कटनी (म.प्र) के द्वारा स्वयं को वर्ष 1993 से अध्यक्ष और कार्यकारणी का सदस्य बताकर पूर्व में मृत व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्म एण्ड रजिस्ट्रेशन कार्यालय में लेखा जोखा प्रस्तुत किया था, जिसमें लाखों के चंदे की राशि का गबन किया जाना पाया गया है।
इस मामले में परिवाद  1:- आशीष कछवाहा (अधिवक्ता) पिता स्व. श्री श्री चमन लाल उम्र लग. 33 वर्ष निवासी जगन्नाथ चौक महाकाल गली गणेश प्रसाद मसुरहा कटनी (म.प्र.),रोमी नायक (अधिवक्ता) पिता राजकुमार नायक उम्र लग. 36 वर्ष निवासी रामनगर नदीपार इंदिरा गांधी वार्ड कटनी (म.प्र.)  3:- राकेश विश्वकर्मा (आम जनता) पिता श्री. के. एल. विश्वकर्मा उठ लग. 48 वर्ष निवासीः-हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कटनी (म.प्र.) - राजू गुप्ता (आम जनता) पिता स्वर्गीय श्री साधुराम गुप्ता उम्र लग. 52 वर्ष निवासी :- बाबू वंश स्वरूप बार्ड कटनी (म.प्र.) - सुशील उर्फ पप्पी साहू (आम जनता) पिता श्री रमेश कुमार साहू उम्र 47 वर्ष निवासी गली नंबर 3 के पहले शिवा जी नगर इंदिरा गांधी वार्ड कटनी (म.प्र.) ने प्रस्तुत किया था ।

अधिवक्ता आशीष कछवाहा, रोमी नायक, प्रदीप पाठक ने बताया कि प्रमोद सरावगी, विजय ठाकुर वगैरह ने स्वयं को बिना किसी चुनाव के ही कार्यकारणी का गठन कर भगवान जगन्नाथ मंदिर के नाम से आने वाली राशि का गबन किया है, साथ ही इनकी मंशा मंदिर की जमीन को हड़प करने की है, जिसके लिए आरोपियों के द्वारा इस तरह का काम लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है, जबकि इस मंदिर के सर्वराहकर कलेक्टर है, उनके निर्देशन पर ही किसी भी कार्य को किया जाना न्याय संगत है, लेकिन सुनियोजित तरीके से प्रमोद सरावगी, विजय ठाकुर एवं अन्य द्वारा मंदिर की संपत्ति हड़प की जा‌ रही है, जिससे क्षुब्ध होकर इन्होंने की बार शिकायत भी की थी, लेकिन राजनैतिक दबाव में इन पर मुकदमा दर्ज ना होने से न्यायालय की शरण लेनी पड़ी । साथ ही आवेदकों ने शहर की जनता से अपील की है कि जब तक इस मामले में न्यायालय या कलेक्टर के निर्देश पर नई कार्यकारिणी गठित ना हो जाए तब तक मंदिर पर किसी भी व्यक्ति को चंदा ना दिया जाए ।

मामले की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता द्वारा की गई।

मंदिर में हर साल करोड़ों का दान आता है, जगन्नाथ रसोई के नाम से भी इनके द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं राजनैतिक लोगों से फर्जी रसीद देकर लाखों का चंदा लिया गया है, जिसका हिसाब आज तक आरोपियों द्वारा किसी को भी नहीं दिया गया ।

इस साल भी जगन्नाथ रथयात्रा, भंडारा में लाखों के हेरफेर किए जाने के अनुमान है ।

आशीष तिवारी ✍️✍️ 
9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form