कटनी जंक्शन -- जिले में शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे हथियाने का खेल लंबे अरसे से चल रहा है। रसूखदार लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर इस तरह के अवैध कब्जे किए जाने की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। कुछ इसी तरह की शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश पर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम गैतरा स्थित लगभग दो करोड रुपए कीमती शासकीय जमीन को एक रसूखदार के कब्जे से कब्जा मुक्त कराया। ओबीसी महासभा की आड़ में भू माफिया बन शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले बी.के.पटेल से शासन ने उक्त भूमि रिक्त करा ली है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने पूरा मामला बताया कि कटनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गैतरा में अवैध कब्जा शासकीय जमीन पर किए जाने की शिकायत सामने आई थी। इसके बाद कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश पर आज 4 जुलाई 2025 को कार्रवाई करते हुए ग्राम गैतरा में राजस्व टीम तहसील कटनी ग्रामीण के द्वारा प्रीतम लाल पटेल जो कि ओबीसी महासभा के अध्यक्ष बी के पटेल के पिता है, उनके द्वारा ग्राम गैतरा में खसरा नंबर 378/1 रकबा 26.44 हेक्टेयर के अंश भाग 0.60 हैक्टेयर पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करके फेंसिंग कर लिया गया था, उसे कब्जा मुक्त करवाया गया। तहसील की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, पटवारी बालकृष्ण पांडे, अवध मिश्रा, आतिश राजपूत, अंजलि जैन उपस्थित रहे, साथ में झिंझरी चौकी से पर्याप्त पुलिस बल उपस्थित रहा ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810