महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अवकाश जायसवाल ने अंधेरी गलियों में लगवाई स्ट्रीट लाईट, हटा नशेड़ियों का जमावड़ा ।

कटनी जंक्शन -- नगर निगम सीमा अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अवकाश जायसवाल लगातार अपने कार्यक्षेत्र में एक्टिव नजर आते हैं, इसी का नमूना तब देखने मिला जब स्थानीय नागरिकों की परेशानी को देखते हुए सिविल लाईन, सेंट पाल स्कूल के पीछे वाली गली में अवकाश जायसवाल ने प्रयास कर नगर निगम से स्ट्रीट लाइट लगवा दी ।

दरअसल सिविल लाइन सेंट पॉल स्कूल के पीछे वाली रोड जो की फारेस्टर प्ले ग्राउंड की ओर है इस गली में वर्षों से अंधेरा रहता था, जिससे अंधेरे की आड़ में नशेड़ी अक्सर नशा करते रहते थे, इससे गली से गुजरते राहगीरों को असुरक्षा महसूस होती थी, इस ओर पार्षद अवकाश जायसवाल ने ध्यान देकर स्वयं प्रयास कर नगर निगम के माध्यम से खंभों पर स्ट्रीट लाईट लगवा दी, इससे नशेड़ियों का आना कम तो होगा ही, साथ ही गली से निकलने वाले वार्ड वासियों को भी सहूलियत होगी।


Ashish Tiwari ✍️ ✍️ 

9575759810

1 Comments

  1. Light to lg gyi pr road kb banegi , 3 saal se bs log महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अवकाश जायसवाल ke road bnwane ka intezaar kr rhe hai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form