कटनी नगर निगम की शर्मनाक लापरवाही: कचरा उठाने वाले Tractor से लावारिस लाश का अपमानजनक ढंग से अंतिम सफर

मानवता को चूर करने वालों को दंडित किया जाये

कटनी जंक्शन -- नगर निगम कटनी की संवेदनहीनता और लापरवाही का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नगर निगम के कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर में एक लावारिस शव को घसीटते हुए ट्राली में डाला जा रहा है। यह दृश्य न केवल अमानवीय है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की बेशर्मी और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।


जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर नगर निगम के अंतर्गत आता है, और इस व्यवस्था में यह सवाल उठ रहा है कि जब महापौर के पति के द्वारा शव सेवा "शव वाहन" के रूप में उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ 'चयनित' लोगों को ही मिलता है। लावारिस और बेसहारा लोगों के लिए यह सुविधा या तो उपलब्ध नहीं है, या जानबूझकर नज़र अंदाज़ की जाती है।

स्थानीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। सवाल उठता है कि जो व्यक्ति इस दुनिया से चला गया, वह भी किसी के परिवार का हिस्सा रहा होगा — क्या उसे इस तरह अंतिम विदाई देना मानवता के खिलाफ नहीं है?

इस मामले में कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा कि, भाजपा राज में पद पर बैठे लोगों की आत्मा मर गई है, भाजपाई जनसेवा के नाम पर केवल ढोंग करते हैं, इनकी जमीनी हकीकत यह है कि, अंतिम पायदान पर खड़े किसी व्यक्ति से केवल वोट का सरोकार है, आज वह आदमी सड़क पर मृत पड़ा था तब उसे कचरा उठाने के ट्रेक्टर से उठाया गया, यदि जिंदा होता और चुनाव होते तो इसी गरीब को गले लगाकर अपनी गाड़ी में घर भेजते ‌। मानवता कहती हैं कि नगर निगम को नागरिकों की सेवा और गरिमा की रक्षा करनी चाहिए, इस तरह की घटनाएं प्रशासन की सोच और व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों लावारिस शवों के साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है जिला प्रशासन को अपनी आंखें खोल लेना चाहिए, इस तरह का अमानवीय करने वालों को दंडित करना चाहिए ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form