मिलन ब्लड डोनर सोसायटी के सदस्य आशुतोष मिश्रा ने 23 बार किया रक्तदान, लगभग हर दूसरे दिन किसी ना किसी की सहायता के लिए रहते हैं तत्पर ।।

कटनी जंक्शन -- कटनी में रोजाना हजारों लोग इलाज के लिए तमाम अस्पताल जाते हैं, पैसे देकर इलाज करवाते हैं, जब तक पैसा काम आता है तब तक तो सब ठीक-ठाक रहता है लेकिन जैसे ही बात खून(ब्लड) की कमी की आ जाती है तो परिवार के लोग भी हाथ खड़ा करने लगते हैं, हट्टे-कट्टे सगे रिश्तेदार भी खुद को गंभीर बीमार बताकर खून देने से बचने की कोशिश करने लगते हैं।

इस स्वार्थी दुनिया में जब व्यक्ति अपना काम छोड़कर किसी से मिलने अस्पताल भी नहीं आता, वहीं मिलन ब्लड डोनर सोसायटी के सदस्य आशुतोष मिश्रा हर व्यक्ति के लिए काम आते हैं, जैसे ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति का फोन आता है वैसे ही आशुतोष मिश्रा जी अस्पताल पहुंचते हैं और परिवार जनों को समझा बुझा कर रक्तदान करवाते हैं, और इमरजेंसी में यदि घर वाले अज्ञानतावश रक्त नहीं भी देते तब भी आशुतोष जी कहीं ना कहीं से मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान करवा कर रक्त की पूर्ति करवाते हैं। ओ पाज़िटिव, आशुतोष मिश्रा अब तक 23 बार स्वयं भी रक्तदान कर चुके हैं, जिले में होने वाले रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं, आशुतोष मिश्रा के माध्यम से अब तक लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है।

आशुतोष कहते हैं कि, रक्तदान महादान है किसी व्यक्ति के द्वारा किया गया रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है, रक्तदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती है, 18 वर्ष से 60 वर्ष तक के किसी भी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा रक्तदान किया जा सकता है, हर 3 माह में व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान में मदद के लिए मिलन ब्लड डोनर सोसायटी के सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं, जिसके माध्यम से प्रतिदिन किसी ना किसी व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है ।

हम रक्तदाता आशुतोष मिश्रा और मिलन ब्लड डोनर सोसायटी कटनी के सदस्यों को नमन करते हैं।

आशीष तिवारी ✍️ ✍️ 

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form