माघवनगर पुलिस की गिरफ्त में नकबजन, निवार में की थी सूने घर में चोरी ।

 जेवरातों को गलाने वाले भी बना आरोपी ।

दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी माधवनगर कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौब े के नेतृत्व में चौकी प्रभारी निवार उप निरीक्षक नेहा मौर्य को मिली सफलता ।

घटना का विवरण:- प्रार्थी धर्मराज गोस्वामी पिता स्व. परमानंद गोस्वामी उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम पहाडी निवार द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 26/06/25 को दिन 10:30 बज े घर से अपने मझले भाई राम सुमिरन गोस्वामी के घर ग्राम तखला गया था घर पर बच्ची सबिता थी जो 11:30 बज े घर पर ताला लगा कर निवार स्टेशन से मेमो ट्रेन से अपनी छोटी बहन के यहा ँ कटनी गई थी में अपने बेट े निलेश कुमार को लेकर अपने घर निवार आया तो अपने घर की बाऊन्ड्री के गेट का ताला खोल कर अन्दर गया देखा तो घर के सामन े के कमरे का दरवाजा मे लगा ताला टूटा था कमरे के अन्दर गया तो पहले कमरे में रखी अलमारी जिसम े कपडे थे बाहर फैले हुए थे दूसरे कमरे में देखा तो मेरी काले रंग की पेटी का ताला टूटा था उसका सामान भी बाहर बिखरा पडा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चाँदी के जेवरात व नगदी सहित कुल मशरुका व्दारा दिन मे घर के अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अप.क्र. 580/25 धारा 331 (3), 305 बीएनएस पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) के निर्देशन में विवेचना के दौरान एफ.एस.एल. की टीम द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। एफ.एस.एल. टीम एवं सायबर सेल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिसस े बाहर के व्यक्ति द्वारा घटना को घटित करना प्रकाश मे ं आया। जिसमें अलग-अलग टीम का गठन कर आरोपियो ं की तलाश हेतु अलग-अलग स्थानो ं पर रवाना किया गया, जिसमे ं घटना का प्रमुख आरोपी सचिन पारधी को जिला भोपाल में गिरफ्तार किया गया। जिसन े अपने साथी के साथ निवार जिला कटनी में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि चोरी किये गय े सोने चाँदी के जेवरात सुनार कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर को बेच दिया है। टीम द्वारा कमल सोनी को आष्टा जिला सिहोर से गिरफ्तार किया गया। जो बताया कि आरोपी सचिन पारधीद्वारा दिय े गय े चोरी के जेवरात को गला दिया है। गला हुआ कुल 44 ग्राम सोना कमल सोनी निवासी आष्टा जिला सिहोर से बरामद किया गया। आरोपी कमल सोनी द्वारा साक्ष्य मिटान े एवं चोरी का सामान खरीदन े के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सचिन पारधी के साथ घटना घटित करने वाला एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। सचिन पारधी के जिला भोपाल व अन्य स्थानो ं मे ं भी नकबजनी के कई अपराध हैं। आरोपी सचिन पारी नकबजनी के अपराध घटित करता है।

आरोपीगण :-

1. सचिन पारधी पिता खई सिंग पारधी उम्र 32 वर्ष निवासी अहसान नगर न्यू जेल मार्ग, हुजुर थाना निषादपुरा जिला भोपाल हाल पता ग्राम रूनहा थान नजीराबाद जिला भोपाल म.प्र. Se

2. कमल सोनी पिता किशन लाल सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा थाना आष्टा जिला सिहोर म.प्र

आरोपीगणो ं से जप्त सामग्री :- गला हुआ सोना 44 ग्राम कीमती 400,000 रुपये।

सराहनीय भूमिका - कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौब े थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक नेहा मौर्य चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी चौकी प्रभारी खितौली, उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी खिरहनी उप निरीक्षक दिनेश करोसिया, सन ि रमाकान्त दुबे, आर 352 अरविन्द कुशवाहा, आर सुभाष यादव व फिगर प्रिंट प्रभारी अखिलेश प्यासी एवं सायबर सेल टीम उप निरी० रूपेन्द्र राजपूत, आर अजय शंकर, आर सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई

मनोज सिंह परिहार ✍️✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form