नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार
कटनी जंक्शन -- जिले में नगर निगम में फैला भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है, हाल ही में नाली की सफाई के नाम पर के कई दावे किए गये, साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 नगर पालिक निगम कटनी का प्रचार प्रसार तो किया जा रहा है लेकिन साफ सफाई के नाम पर कुछ नजर नहीं आता है, इसी का जीता जागता उदाहरण माधवनगर गेट के आगे रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सालों से देखने को मिल रहा है ।
इस नाले से पानी की निकासी नहीं होती है, नगर निगम द्वारा हर साल साफ सफाई का दिखावा किया जाता है लेकिन इस नाले का स्थाई समाधान आज तक नगर निगम कटनी के अधिकारी कर्मचारी और सत्ता में बैठे महापौर नहीं निकाल सके । अधूरे बने हुए नाले में पानी लबालब भरा रहता है, जिसमें यदि कोई छोटा बच्चा गिर जाए तो निश्चित ही बड़ी दुर्घटना घट जाएगी । इसी नाले के पानी के कारण हल्की सी बारिश में भी जाम की स्थिति निर्मित होती है, साथ ही बारिश में एक तालाब के रूप में वहां पर देखा जा सकता है नगर निगम में बातें तो बहुत बड़ी-बड़ी होती हैं लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का इस जटिल समस्या की ओर ध्यान नहीं जाता ऐसे तमाम नाले होंगे जिससे निकासी का कोई साधन नहीं है वहां पर इसी तरह की समस्या देखने को मिलती होगी मैं नगर निगम कमिश्नर साहब से निवेदन करना चाहता हूं बरसात अभी प्रारंभ स्थिति में है इससे पूर्व इस तरह के सभी नालों को जल्द से जल्द साफ सफाई और जाम की स्थितियां ना हो ऐसे दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी करें ताकि किसी भी तरह कि बरसात में जनमानस को दिक्कत का सामना न करना पड़े जो खुले नाले हैं उन्हें तुरंत ढका जाए ताकि घटनाओं से बचा जा सके, इस तरह के आरोप लग कर एक शिकायती पत्र राजा जगवानी कार्यवाहक अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटनी मध्य प्रदेश द्वारा नगर निगम कटनी को दिया गया है ।
इस संबंध में जब नगर निगम के एक जवाबदार अधिकारी से बात की गई तो उनका कल रिसीव नहीं हो सका, यह शहर का गंभीर मुद्दा है आशा है नगर निगम स्वयं संज्ञान लेकर, समस्या का हल करेगी ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️