ब्राह्मण समाज पर अभद्र अशोभनीय जातिगत टिप्पणी को लेकर आक्रोश, कुंठित मानसिकता से ग्रसित ब्रजकिशोर पटेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ की कार्रवाई की मांग, आरोपी की तलाश में पुलिस

कटनी जंक्शन --जिले के ग्राम गैतरा निवासी कुंठित मानसिकता से ग्रसित बृजकिशोर पटेल नामक व्यक्ति की ओर से फेसबुक एकाउंट पर की गई ब्राह्मण समाज को लेकर अशोभनीय जातिगत पोस्ट के बाद ब्राह्मण समाज का आक्रोश है। ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने बुधवार को बृजकिशोर पटेल नामक व्यक्ति की फेसबुक एकाउंट पर ब्राह्मण पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर कटनी कोतवाली थाने में केस भी दर्ज कराया साथ ही समाज के लोगों नें दर्ज कराए केस में आरोप लगाते हुए पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म के खिलाफ कोई भी अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि वे अब मात्र विनती नहीं करेंगे, बल्कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे।

ब्रजकिशोर पटेल का अपने फेसबुक अकाउंट पर किया गया पोस्ट ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने वाला है और बेहद निंदनीय है। पुलिस ने ब्राह्मण समाज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने खुली चेतवानी दी हैं कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सब एकजुट होकर अपनी सांस्कृतिक, बौद्धिक और सामाजिक शक्ति का परिचय देकर ऐसे नकारात्मक और द्वेषपूर्ण मानसिकता वाले व्यक्ति के खिलाफ उग्र आंदोलन कर पुतला दहन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

पूर्व में भी बृजकिशोर पटेल द्वारा फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वर्ण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की जाती रही है, इस गंदी मानसिकता के व्यक्ति पर पहले भी केस दर्ज हो चुके हैं, गैतरा के ही राम कुमार पटेल ने बताया कि ब्राह्मणों और स्वर्ण समाज के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से एक बार बृजकिशोर मार भी खा चुका है, मार खाने के कुछ दिन बाद तक वह शांत था, अब फिर वह इस तरीके का कृत्य करने लगा है, बताया जाता है कि, बृजकिशोर पटेल, शिवाजी नगर निवासी चैतूराम पटेल का करीबी है ।

आशीष तिवारी ✍️ ✍️ 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form