कटनी जंक्शन -- कलेक्टर दिलीप यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया,एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में आदतन अपराधी करण सिंह बिहारी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आज आरोपी को थाना माधव नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है ।
आदतन अपराधी की जानकारी
करण सिंह बिहारी एक आदतन अपराधी है,जो क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न अपराधों हत्या के प्रयास, मारपीट,अवैध वसूली,के कुल 11 मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र में अपराध का एक प्रमुख स्रोत बना हुआ था।
NSA की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और संबंधित अधिकारियों के मार्गदर्शन में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने करण सिंह बिहारी के खिलाफ NSA के तहत कार्यवाही की जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और आम जनता को सुरक्षा की भावना महसूस होगी।
पुलिस की अपील
पुलिस जिला कटनी आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी के पास किसी भी अपराधी के बारे में जानकारी है, तो वह पुलिस के साथ साझा कर सकता है। आपकी जानकारी अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कटनी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ प्रहार जारी रहेगा।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012