कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का थाना क्षेत्र में सटोरियों को खुली छूट! थाना क्षेत्र बना सटोरियों का सुरक्षित ठिकाना ! अमरबेल की तरह फल फूल रहा ओपन टू क्लोज का खेल

कटनी जंक्शन -- जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नवागत पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिले के लगभग थाना प्रभारी सक्रियता अपनाते हुए अनेकों अनेक प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। कभी कांबिंग गश्त तो कभी क्षेत्र भ्रमण तो कभी पैदल पेट्रोलिंग जैसी कार्यवाहियां करके अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सामने आती रहती हैं। मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किए जा रहे हैं । लेकिन ऐसा प्रतीक होता है कि उच्च अधिकारियों के प्रयासों का असर कुठला थाना क्षेत्र में नहीं दिखाई दे रहा है। वर्तमान कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा रीठी थाना क्षेत्र में भी सटोरियों को लेकर सुर्खियों में रहे वर्तमान परिस्थितियों में कुठला थाना क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है। थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से अवैध सट्टे के कारोबार में तेजी आई है। हालात ऐसे हैं की थाना क्षेत्र में आने वाले शहरी क्षेत्र के अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ले से अवैध गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी हैं। चर्चा तो यहां तक है कि सट्टेबाजों का एक बड़ा नेटवर्क थाना क्षेत्र में पैर पसार रहा है। थाना क्षेत्र में संचालित हो रही अवैध गतिविधियां आखिर पुलिस की नजरों से कैसे बची हुई है यह बात हैरान करने वाली है।

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा के थाना क्षेत्र में हावी हैं सट्टेबाज

सूत्रों की माने तो कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी इलाके पन्ना तिराहा,कृषि उपज मंडी,पहरुआ मंडी, चाका,लमतरा में सट्टे का कारोबार अमरबेल की तरह फल फूल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बड़ेरा, पटवारा,कनवारा,पड़खुरी, छोटी ज़ोंबी सहित कई और भी गांव हैं जहां पर सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है।

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का सट्टेबाजों को हरी झंडी खुलेआम चल रहा ओपन टू क्लोज का खेल

कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों एवं शहरी इलाकों में सट्टे के कारोबार मैं आई तेजी के चलते की सटोरियों की मौज वहीं दूसरी ओर कारोबार में लिप्त सट्टेबाज़ों की बात करें तो ऐसे अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर लगाम नहीं लगाई गई तो भविष्य में पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही को भी प्रभावित कर सकते हैं। यूं कहां जा सकता है कि यदि पुलिस प्रभावी कार्यवाही को अंजाम नहीं देती तो सट्टेबाजों की गतिविधियों पर रोक लगा पाना संभव नहीं है ।

इनका कहना है --

संबंध में बातचीत करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया ने कहा कि अगर कोई अवैध गतिविधि थाना क्षेत्र में संचालित हो रही है तो जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी किसी भी तरह अवैध गतियां को संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form