E-Rickshaw बनते जा रहे परेशानी का सबक, बिना लाईसेंस, नाबालिग भी चला रहे - सुनील मिश्रा।

कटनी जंक्शन -- कटनी यातायात पुलिस ने शहर के चौराहों को लावारिस छोड़ दिया है। चौराहों में यातायात पुलिस कर्मी की ड्यूटी नहीं लगाए जाने से ई-रिक्शा चालक मनमानी पर उतर आए हैं। दिन भर चौराहे पर ई-रिक्शा खड़ा किए रहते हैं। बावजूद इसके यातायात पुलिस ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण चौराहों पर आवागमन व्यवस्था बदहाल हो गई हैं। रेलवे स्टेशन के पहले दिलबहार चौराहे में सड़क के दोनों ओर दो पहिया वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है। पार्किंग होने से चौराहे की सड़क सकरी हो जाती है जिसके कारण परेशानी हो रही है।

स्टेशन आने वाले वाहन चालक स्टेशन स्टैंड में वाहन खड़ा करने की बजाय चौराहे में ही वाहनों की पार्किंग कर चले जाते हैं। सुबह से शाम तक चौराहे में वाहनों की पार्किंग रहती है। लेकिन कोई कार्रवाई ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ नहीं की जा रही है।

ई-रिक्शा चालक भी यहां पर सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं। चौराहे में सवारियों के इंतजार में लगभग एक दर्जन  ई-रिक्शा खड़े रहते हैं जिसके कारण चौराहा ऑटो स्टैंड में तब्दील होता जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा कि - कटनी नगर निगम सीमा के अंदर ई-रिक्शा नागरिकों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। तेज चालन, कही भी खड़े हो जाना, दो लोग ड्राइवर सीट पर बैठना, मोबाइल चलाते हुए ई-रिक्शा चलाना, आम लोगों से बत्तमीजी करना यह आम बात हो गई है। किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।बहुत छोटे बच्चे भी ई-रिक्शा चलाते हुए देखे जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस,नगर निगम को मिलकर इनपर अंकुश लगाना चाहिये। लेकिन उम्मीद कम है।

आशीष तिवारी ✍️ ✍️ 

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form