कटनी जंक्शन -- मानसून की लेटलटीफी के चलते गर्मी प्रचण्ड तेवर दिखा रही है। पारा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण हर वर्ग परेशान है, लोग सुबह शाम ही आवश्यक कार्यों से बाहर निकल रहे हैं, दिन भर सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है, प्रदेश में बहुत अधिक गर्मी पड़ रही है, अगले कुछ दिन तक मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी दी हुई है।
इसी की दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अंतर्गत शालाओं के अवकाश अवधि को बढ़ाए जाने की अपेक्षा की है। पत्र में श्री अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं जल के संकट से संपूर्ण प्रदेश झुलस रहा है। ऐसी स्थिति में नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल जाने में समस्या होगी। इस भीषण गर्मी में पानी और बिजली की अनुपलब्धता के चलते बच्चों को कई तरह की परेशानी होगी। उपरोक्त परिस्थितियों एवं भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का अवकाश एक सप्ताह और बढ़ाने की अपेक्षा है।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810