चांदमारी के पास से गांजा तस्कर गिरफ्तार माधवनगर पुलिस की कार्यवाही

कटनी जंक्शन -- श्री अभिनय विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती नेहा पच्चीसिया नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में अवैध गांजा तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई।

घटना का विवरण :- दिनांक 16.06.25 जुर्म जरायम पतासाजी दौरान शमशान घाट के पास चाँदमारी में एक महिला पुलिस को देख कर घबरा गई तथा हाथ में एक पीले रंग का थैला लिये थी जिसको छुपाने लगी जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रोशनी यादव पति स्व गणेश उर्फ नरेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी खैरमाता मंदिर के पीछे अमीरगंज थाना माधवनगर बतायी । थैले को चैक किया गया जिसमें अवैध रूप से 01 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 14000/- रूपये का रखे हुए मिली जो मौके से विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया तथा आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में उनि दीपू सिंह कुशवाहा, सउनि. राजेश बागरी, सउनि. वैजंती सिंह, आर. 752 राघवेन्द्र सिंह, आर. 247 लोकेन्द्र सिंह, आर. 609 उमाकांत तिवारी, म.आर. 703 नीलम केशरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form