गुंडों पर पुलिस का विरोध करने वाले विधायक माधवनगर के भू-माफियाओं का विरोध करेंगे ??

डर्बी होटल के बगल में पुनर्वास की भूमि पर निर्माण लगातार जारी, कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना !

कटनी जंक्शन -- आजकल कटनी के माधवनगर एरिया में कुछ पूंजीपतियों द्वारा करोड़ो की कीमती शासकीय जमीन अपने रसूख का इस्तेमाल कर अवैध कब्जा किया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला लगातार कुछ दिनों से डर्बी होटल के बगल से देखने मिल रहा है, इस जगह पर लगभग 10000 वर्गफुट जमीन जिसकी वर्तमान में करोड़ों में है, स्थानीय पार्षद से साठ गांठ कर मकान निर्माण किया जा रहा है । इस भूमि पर कलेक्टर में पूर्व में ही किसी भी प्रकार के निर्माण में रोक लगाई है, इसके बावजूद भी अवैध निर्माण खुल्लम खुल्ला जारी है । 

सामाजिक एकता का फायदा 

माधवनगर में अवैध निर्माण और शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाना कोई बड़ी नहीं है, ऐसा ही एक मामला 6 महीने पूर्व में निर्माणाधीन जमीन के पास वाली जमीन पर भी देखने मिला था, जिस पर डा. ए.के. खान द्वारा शिकायत करके कब्जा हटवाया गया था, लेकिन जैसे ही जेसीबी अवैध कब्जा हटाने लगी वैसे ही सामाजिक लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे, जिस पर एसडीएम और स्थानीय लोगों के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

जानकार बताते हैं कि, माधवनगर में सामाजिक एकता का फायदा उठाकर बची हुई बेशकीमती शासकीय ज़मीनों पर लगातार कब्जा जारी रहेगा, इसी सामाजिक एकता की आड़ में ही डर्बी होटल मामला भी ठंडा पड़ा है, साथ ही अनेक ऐसे मामले हैं जिन पर जानकारी होने के बाद भी स्थानीय शासन जानबूझकर हाथ डालने से बचता है ।

राहुल बिहारी का विरोध पर अवैध कब्जे पर मौन समर्थन

लोगों का कहना है कि, स्थानीय विधायक ने जिस तरह से अपराधी राहुल बिहारी  का विरोध किया था, ठीक उसी तरह माधवनगर में होने वाली ज़मीनों के अवैध कब्जे का विरोध भी विधायक को करना चाहिए, लेकिन इस मामले में विधायक लंबी चुप्पी साध लेते हैं । गुंडों के सामने नतमस्तक होने वाली बात करने वाले विधायक क्या भू माफियाओं के विरोध में खुलकर बोलेंगे ??

देखें वीडियो --



ब्यूरो रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form