नींद के कारण हो रहे हादसे का शिकार हो रहे वाहन चालक, महाकुंभ में नींद नहीं लेना भी प्रमुख कारण

महाकुंभ मेला को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए लोग आखिरी दिनों में हर कोई गंगा स्नान के लिए जाना चाह रहा है. ऐसे मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस बीच एमपी से एक बुरी खबर सामने आई है, जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी ।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रही है. बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया, जहां प्रयागराज कुंभ स्नान कर पन्ना लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे उनका कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार महिलाओं एवं पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए. जिनमें दो लोगो को गंभीर चोटे आई हैं ।

झपकी के कारण हो रहे हादसे

महाकुंभ में लोग लगातार वाहन चला रहे हैं, लगातार जागने की वजह से वाहन चालक को नींद की झपकी आने का खतरा रहता है, महाकुंभ में जाने वाली गाड़ियों के ड्राईवर 2-2 दिन सो नहीं रहे हैं, इसीलिए गाड़ी चलाते समय रास्ते में नींद आने लगती है, जिससे दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है ।

बचाव कैसे करें -

ड्राईवर को चाहिए कि गाड़ी चलाने के पूर्व भरपूर नींद लें और इसके साथ ही यदि नींद आने का अहसास होता है तो वाहन को किनारे लगाकर आराम करें, साथ ही थोड़ी थोड़ी देर रुक रुक कर वाहन चलाते और आंखों में पानी के छीटे मारते रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form