दुकान हटाने की कार्यवाही से नाराज़ युवक ने काटा हाथ, भर्ती

दमोह जंक्शन -- एक तरफ़ सरकार युवाओं को रोज़गार देने की बात कह रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनको बेरोजगार भी कर रहीं हैं, ये हम नहीं कह रहे ये दमोह के युवा दुकानदार का कहना हैं, दअरसल जबलपुर रोड पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास शनिवार दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने एक युवा दुकानदार ने रेडियम कटर से अपना हाथ काट लिया। यह देख प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन मे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया घायल युवक की पहचान पलंदी चौराहा निवासी बिट्टू राज के रूप में हुई है, जो जबलपुर नाके पर महाकाल इलेक्ट्रिकल नाम से अपनी दुकान चलाता है।

बिट्टू ने बताया कि बीते 2 वर्षों में प्रशासन ने 3 बार उसकी दुकान हटाई है, जिससे वह आर्थिक संकट में आ गया है। उसने प्रशासन पर रोजगार छीनने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुकान हटने के बाद उसके परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो जाएगी, जिसके कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है,वहीं दमोह एसडीएम आर.एल. बागरी ने कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले सभी दुकानदारों को पूर्व सूचना दी गई थी। युवक अब सुरक्षित है और प्राथमिकता अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने की है। वहीं, कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता युवक के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करना है। जहां एक ओर प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आवश्यक बता रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form