पोड़ी पटवारी रिश्वत लेकर भी किसानों का काम नहीं कर रहा - आरोप, देखें विडियो

कटनी जंक्शन -- आज ग्राम पौड़ी, जनपद रीठी, जिला कटनी में पदस्थ पटवारी विजेन्द्र उराव के ऊपर पौड़ी के कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, पटवारी विजेन्द्र उराव, महीनों तक ग्राम में नहीं आते हैं, किसान, अपने काम के लिए परेशान होता रहता है, पटवारी द्वारा किसी भी काम के लिए आनाकानी की जाती है और जब तक रिश्वत नहीं दी जाती तब तक पटवारी द्वारा काम नहीं किया जाता । मौके पर मौजूद रामचरण आदिवासी ने बताया कि, पटवारी का सुबह से ग्राम पंचायत में इंतजार कर रहे हैं पर पटवारी आज फिर नहीं आया है, ग्राम के ही उमेश चौधरी ने बताया कि, उसे पटवारी से नक्शा कटवाना है, लेकिन पटवारी द्वारा 8000 रुपये की रकम मांगी गई, रकम नहीं देने पर आज दिनांक तक उसका नक्शा नहीं कटा है, अनिल यादव ने बताया कि पटवारी द्वारा 5-6 माह पूर्व 6000 रुपये नक्शा काटने के लिए लिया गया है लेकिन आज तक नक्शा नहीं काटा गया, दस्तावेज दुरुस्त ना होने पर उसे किसानी के काम में समस्या आ रही है, लेकिन पटवारी द्वारा रोज कहा जाता है पैसे दे दिए हो, जल्द काम हो जाएगा, आज तक काम नहीं हुआ है ।

फार्मर आई डी का वसूल रहे 50 रुपये

अन्य ग्रामीणों ने जानकारी दी कि पटवारी ने गांव के ही रामकेश राजभर को फार्मर आई डी के लिए नियुक्त किया है, जो 50 रुपये प्रति व्यक्ति लेकर काम कर रहा है, जिसका आधा पैसा पटवारी को मिलता है । पटवारी का प्रतिदिन ग्राम में उपस्थित ना होना और किसानों से फार्मर आई डी और अन्य कम का पैसा लेना कलेक्टर और शासन के आदेश की अव्हेलना है, किसानों द्वारा यह भी कहा गया कि, यदि शनिवार तक उनके काम नहीं किए जाते तो मंगलवार को सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर जन सुनवाई में पटवारी की सामूहिक शिकायत करेंगे ।

इस मामले में जब पटवारी से फोन पर जानकारी ली तो पटवारी ने आरोपों को निराधार बताया गया और ग्रामीणों को फोन करके धमकाने लगे ।

ग्रामीणों का काम ना करने और रिश्वत लेने के आरोप पर सचिव निलंबित -

कलेक्टर द्वारा आज बरही में जनसुनवाई की गई और ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल भदौरा सचिव पर निलंबन की गाज गिरी ।

देखें वीडियो --





Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form