रील्स बनाते-बनाते प्रेमजाल में फंसी महिला, 2 बच्चों को लेकर युवक के साथ रफूचक्कर

सागर जंक्शन --सोशल मीडिया का जुनून कई लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. इस दौरान रील्स बनाने का जुनून भी कई परिवारों में कलह का कारण बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर रील्स बनाते-बनाते इश्क में कपल डूब रहे हैं. लेकिन जब सोशल मीडिया पर पनपा इश्क शादीशुदा जीवन में एंट्री करता है तो परिवार उजड़ने लगते हैं. ताजा मामला सागर जिले का है. जहां दो बच्चों की मां इंस्ट्राग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाने के फेर में एक युवक के प्यार में पड़ गई. ये महिला अपने पति को छोड़कर दो बच्चों को लेकर भाग गई. महिला का पति अब पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर ठोकरें खा रहा है.

पति को झांसा देकर युवक के साथ गई महिला

सागर जिले की बादंरी तहसील का रहने वाला युवक खुशीराम कुशवाहा किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के फेर में इस युवक का परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया. दरअसल, 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी अपने बहन के घर बरोदियां जाने का बोलकर घर से निकली. वहां पहुंचने के बाद वह अमझिरा मंदिर जाने का कहकर निकली और फिर वापस नहीं आयी. देर रात 10 बजे उसने पति को फोन लगाकर बताया कि वह बीना स्टेशन पर है. पति जब उसे लेने पहुंचा तो वहां से गायब हो चुकी थी. पति ने अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


युवक से बात करने से रोका तो पत्नी ने दी धमकी

महिला के पति का कहना है "इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के फेर में उसकी पत्नी ने ये हरकत की है. उसकी पत्नी की दोस्ती एक युवक से हो गई. उसने महिला को इंस्टाग्राम पर लाखों कमाने का लालच दिया. इससे वह युवक से प्रभावित हो गई. उसकी पत्नी उस युवक से दिन-रात बातें करती थी. एक बार मैंने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ लिया तो उसने युवक को अपना भाई बताया, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की बातचीत का सिलसिला ज्यादा बढ़ गया. जब उसने आपत्ति की तो पत्नी ने घर छोड़कर जाने की धमकी दी."

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला किया दर्ज

इस मामले में बरोदिया कला चौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया का कहना है "खुशीराम कुशवाहा की रिपोर्ट पर महिला और बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. सायबर सेल के जरिए महिला की लोकेशन ट्रैस की जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है. जल्द ही महिला और बच्चों को पता लग जाएगा."

ब्यूरो रिपोर्ट -- नरेश बजाज

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form