धान चोरी में कलेक्टर सख्त, शासकीय कर्मचारियों पर गाज, 5 आरोपियों पर FIR, फिर भी ट्रकों से धान की चोरी निरंतर जारी ।

कटनी जंक्शन -- मझगवां, मार्कफेड ओपन कैप से 49 क्विंटल धान चोरी के मामले में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बरती गई सख्ती और कड़ी कार्रवाई करने के दिए गये निर्देश के बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस थाना बड़वारा में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

इन पर हुई एफआईआर 

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के बाद शाखा प्रबंधक सत्येन्द्र प्रजापति ने बड़वारा पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मझगवां निवासी सभी 5 आरोपियों क्रमशः ब्रजमोहन शर्मा, आशीष शर्मा, रक्कू उर्फ राकेश शर्मा एवं अमर सिंह गोंड और दुर्गेश चौधरी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2003 की धारा 303 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी गई धान क़रीब एक लाख 16 हजार रुपए के अनुमानित मूल्य की बताई जा रही है।

अभी भी ट्रकों से धान की चोरी लगातार जारी

वेयरहाउस में जमा धान की दराई का काम लगातार जारी है, जिससे धान ट्रकों से उठकर धान दराई मिल में जा रही है, इसी बीच कांटे वालों से मिलकर वेयरहाउस संचालकों को लंबी चपत लगाई जा रही है, एक ट्रक से कई-कई क्विंटल धान गायब की जा रही है, रास्ते में ड्राइवरों से सेटिंग करके अब तक कई करोड़ की धान पार की जा चुकी है, लेकिन कार्यवाही 5 लोगों पर वो भी केवल 1 लाख 16 हजार रुपये की, अपने आप में सवालिया निशान खड़ा करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसिया सांठ-गांठ से प्रतिदिन 3-5 लाख रुपए की धान गायब की जा रही है, जिस पर आज भी कार्यवाही नहीं हुई है ‌।

दिन ढलते ही शुरू होता है खेल

जानबूझकर ट्रक के ड्राईवर अपनी गाड़ी देर से रोड़ करवाते हैं ताकि मिल पहुंचने से पहले ही रात हो जाए और गाड़ी रास्ते में कहीं रोककर धान बेचने का खेल किया जा सके, बकायदा पिकअप में धान की आधे दाम पर ड्राइवरों से खरीदी होती है, और उसके बाद धान को दूसरी बोरी में पल्टी कर बकायदा मंडी में विक्रय किया जाता है। 

बिना प्रशासन के यह काम असंभव

बिना प्रशासन के सहयोग के यह काम असंभव सा प्रतीत होता है, यदि आरोपियों से अन्य थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की जाए तो कई पुलिसिया, कांटा संचालक, ड्राईवर, ओपन कैब के गार्ड, अन्य बिचौलिए समेत अन्य लोगों के नाम आने की संभावना है ।

मनोज सिंह परिहार 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form