पड़ोसियों से परेशान पीड़ित पहुंचा थाने, थानेदार से लगाई न्याय की गुहार ।

कटनी जंक्शन -- वैसे तो जिले में प्रतिदिन कोई ना कोई विवाद सामने आना एक आम बात है लेकिन जब किसी एक व्यक्ति को दूसरे पक्ष द्वारा लगातार परेशान किया जाता है तो वह न्याय के लिए आवेदन निवेदन नहीं करता, बल्कि गुहार लगाने लगता है । ऐसा ही एक मामला आज एन के जे थाने में देखने मिला, जहां पर पीड़ित सुनील गड़ारी ने बताया कि, वह ग्राम सर्रा ग्राम पंचायत कटंगी कला, में रहता है और अपनी जमीन पर रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मकान बनवा रहा है, इसीलिए ईष्यावश उनके पड़ोसी अमृतलाल गड़ारी, खिलावन गड़ारी, सिकन्दर, पप्पू, लाल जी गड़ारी द्वारा आए दिन उनसे मारपीट की जाती है, कुछ समय पूर्व हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, और आज भी जब वह घर पर नहीं था तब उसकी पत्नि के साथ मारपीट की गई, जिससे व्यथित होकर वह थाने आया था ।

मामले में थाना एनकेजे प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि, मामला मेरे संज्ञान में है, पीड़ित परिवार का आवेदन जन सुनवाई से प्राप्त हुआ है, मामले की जांच कराई जाएगी, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी ।

मनोज सिंह परिहार

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form